Indian T20 League  के 12वें मैच में आमना-सामना होगा, लगातर दो मैचों में शानदार प्रदर्शन कर चुकी राजस्थान का कोलकाता से। राजस्थान इस समय जबरदस्त फाॅर्म में है और दोनों मैचों में 200 से भी अधिक स्कोर बनाने में कामयाब रही है। दूसरे मैच में राजस्थान ने लीग का सबसे बड़ा रन चेज कर पंजाब को हराया था।

राजस्थान फाॅर्म

अपने दो मैचों में राजस्थान ने जो प्रदर्शन किया है वो काबिल ए तारीफ रहा है। दूसरे मैच में राजस्थान ने जीत तरह पंजाब को हराया वो जीत लंबे समय तक याद रखी जाएगी। जोस बटलकर जो कि दूसरे मैच से टीम के साथ जुड़े थे कुछ खास नहीं कर पाए थे उम्मीद है कि इस मैच में वे बढ़िया प्रदर्शन करेंगे। वहीं बाकी बल्लेबाजों ने लाजवाब प्रदर्शन किया है, संजू सैमसन कमाल की फाॅर्म में है और दोनों में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार उन्होंने प्राप्त किया है। वहीं स्टीव स्मिथ कप्तानी के साथ बल्लेबाजी में भी बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। राजस्थान के नए स्टार राहुल तेवतिया ने भी ये दिखा दिया कि वे भी किसी से कम नहीं है अपनी पारी की धीमी शुरूआत करने के बाद उन्होंने अंतिम ओवरों में कोट्रल जैसे गेंदबाज को पांच छक्के जड़कर जिस तरह मैच पलट दिया था वो वाकई अविश्वसनीय था और जोफ्रा आर्चर ने भी दो मैचों में कई बड़े हिट्स लगाए हैं। राजस्थान की गेंदबाजी में उतनी धार देखने को नहीं मिली है क्योंकि शारजाह के पिच में गेंदबाजों के लिए कुछ नहीं था। लेकिन यह मैच दुबई में खेला जाएगा और यहां की पिच थोड़ी धीमी है राजस्थान की गेंदबाजी यहां सफल हो सकती है।

कोलकाता फाॅर्म-

कोलकाता टीम ने एक मैच हारने के बाद दूसरे मैच में वापसी की, लेकिन फिर भी टीम की बल्लेबाजी कुछ कमजोर नजर आ रही है। ओपनर शुभमन गिल अपना काम बखूबी कर रहे हैं लेकिन सुनील नरेन ने दोनों मैचों में निराश किया है, वे गेंद को हिट कर पाने में अक्षम रहे हैं। उनकी जगह इस बार राहुल त्रिपाठी को मौका दिया जा सकता है। इयोन मोर्गन भी धीरे-धीरे अपनी लय में आ रहे हैं वहीं ऑलराउंडर आंद्रे रसैल को अभी तक उतना मौका नहीं मिला है नितीश राणा ने भी अच्छा खेल दिखाया है। लेकिन दिनेश कार्तिक और सुनील नरेन की फाॅर्म चिंता का विषय है। वहीं गेंदबाजी में पैट कमिंस ने पिछले मैच में कमबैक किया, नरेन, शिवम मावी, कुलदीप यादव और वरूण चक्रवती ने भी प्रभावित किया है। 

इस मैच में सुनील नरेन और संजू सैमसन की टक्कर देखने लायक होगी।

पिच रिपोर्ट-

दुबई का पिच शारजाह के मुकाबले धीमा है और 180 का स्कोर भी यहां चेज करने में मुश्किल हो सकती है राजस्थान के बल्लेबाजों की परीक्षा होगी इस पिच पर स्पिनरों को इस पिच से मदद मिल सकती है।

संभावित एकादश-

राजस्थान- स्टीव स्मिथ (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), संजू सैमसन, रॉबिन उथप्पा, राहुल तेवतिया, रियान पराग, टॉम कर्रन, जोफ्रा आर्चर, श्रेयस गोपाल, जयदेव उनादकट, अंकित राजपूत


कोलकाता- सुनील नारायण, शुबमन गिल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर, कप्तान), नीतीश राणा, इयोन मोर्गन, आंद्रे रसेल, पैट कमिंस, कमलेश नागरकोटि, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, शिवम मावी

फैंटेसी इलेवन-

विकेट कीपर-

संजू सैमसन(कप्तान)

बल्लेबाज-

स्टीव स्मिथ (उप कप्तान), शुभमन गिल, ईयोन मॉर्गन

ऑलराउंडर-

सुनील नरेन, नीतिश राणा, आंद्रे रसेल

गेंदबाज-

वरूण चक्रवर्ती, टाॅम करैन, शिवम मावी, जोफ्रा आर्चर



इंडिया में टी20 सीजन वापस आ चुका है, हम आपको इंडियन टी20 लीग इवेंट के सभी मैचों के प्रेडिक्शन, मैच प्रीव्यू और मैच रिपोर्ट की अपडेट देने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। आज ही इंडियन टी20 लीग सीजन में अपनी फैंटेसी टीम बनाएं। डाउनलोड करें MyTeam11 Fantasy Cricket App और बनाएं अपनी टीम बनाएं।    -     

11 Match Prediction Click Here  -   http://indiant20league.mystrikingly.com/blog/rajasthan-vs-kolkata-indian-t20-league-2020-match-prediction